Thursday 6 October 2011

जेएनयू में डॉ सुब्रमनियम स्वामी, हिन्दू संघर्ष समिति की संगोष्ठी


नई दिल्ली. 02 अक्टूबर| रविवार को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. हिन्दू संघर्ष समिति और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जनता पार्टी के अध्यक्ष और सांसद डॉ सुब्रमनियम स्वामी मौजूद थे. डॉ स्वामी को सुनने के लिए बड़ी मात्रा में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. डॉ स्वामी के भाषण को सभी ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना. साथ ही जेएनयू के स्कोलर्स ने इस विषय पर डॉ स्वामी से सवाल-जवाब भी किया जिसका डॉ स्वामी ने बड़े धैर्यपूर्वक जवाब दिया और उन्हें संतुष्ट किया.

हिन्दू संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अरुण विक्रमादित्य भी इस अवसर पर मौजूद थे और उन्होंने भी सभा को संबोधित किया. इस संगोठी का आयोजन अम्बा शंकर वाजपेयी और गायत्री दीक्षित के नेतृत्व में जेएनयू इकाई द्वारा किया था. इस मौके पर विष्णु गुप्ता, विशाल कुमार, स्वतंत्रदीप कौशिक आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे.