Sunday, 18 September 2011

Sahadat Diwas 19 September - Mohan Chand Sharma

शहीद मोहन चंद शर्मा का बलिदान दिवस-19 सितम्बर 2011

19 सितम्बर को हम सबको शहीद मोहन चंद शर्मा का बलिदान दिवस मनाना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा प्रायोजित शहीदों को तो हम याद रखते हैं लेकिन वास्तविक शहीदों को हम भूल जाते हैं. हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में हुए बोम्ब ब्लास्ट के बाद जामिया में जिहादी आतकंवादियों से सहानुभूति रखने वालों में ख़ुशी का माहौल है. ऐसे में 19 तारीख को उनका बलिदान दिवस मानना और भी प्रासंगिक हो जाता है.
हिन्दू संघर्ष समिति इस दिवस को मानाने की सभी से अपील करती है. अधिक से अधिक लोग 19 सितम्बर को सुबह 11 बजे जामिया में पहुंचकर शहीद मोहन चंद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें.

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती जी ने भी बलिदान दिवस मनाने की अपील की है

No comments:

Post a Comment