Wednesday 21 September 2011

हिन्दू संघर्ष समिति ने धन्यवाद व्यक्त किया

19 सितम्बर 2008 में, मिनी पाकिस्तान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी स्थित बटला हाउस एनकाउन्टर में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की वर्षी 19 सितम्बर, 2011 को कई जगह मनाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हिन्दू संघर्ष समिति की ओर से जगदगुरु शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती जी ने इस बार एक अपील वीडियो जारी की थी. इस वीडियो को  http://www.youtube.com/watch?v=JuZPFaomQHE लिंक पर देखा जा सकता है.

दिल्ली में कई स्थानों पर शहीद मोहन चंद शर्मा की याद में कार्यक्रम किये गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने, गैर सरकारी संगठनों ने और कुछ राजनीतिक दलों ने इस मौके पर कार्यक्रम किये. हिन्दू संघर्ष समिति उन सभी का आभार व्यक्त करती है. हम निवेदन करते हैं कि शहीद मोहनचंद शर्मा को प्रतिवर्ष इसी तरह याद करते रहें. उन्होंने भारत को नष्ट करने के सपने देखने वाले जिहादी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्योछावर किये हैं. वे भारत के नायक (हीरो) हैं. हमें ऐसे सच्चे सपूतों को जरुर याद करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment